IND-W vs ML-W में बारिश के कारण मैच रद्द होने के बावजूद भी Asian Games के सेमीफाइनल में कैसे पहुंची Team India? जानें पूरा समीकरण 

Ankit Singh
Published On:
IND-W vs ML-W

इन दिनों भारतीय महिला टीम का जलवा Asian Games 2023 में देखने को मिल रहा है। बीते दिन इस टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट टीम का पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम की तरफ से आतीशी पारी देखने को मिली, लेकिन अंत में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया।  

हालांकि इसके बावजदू भी Team India Asian Games 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर गई, जबकि दूसरी तरफ मलेशिया महिला टीम का सफर यही समाप्त हो गया। ऐसे में अब सभी ये जानने को काफी बेताब हैं कि आखिर ये हुआ कैसे, तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर मैच रद्द होने के बावजूद भी Team India सेमीफाइनल में कैसे पहुंची?  

ये भी पढ़े:   David Warner ने भारत पहुंचते ही दिखाई दरियादिली, सिक्योरिटी स्टाफ के साथ ली सेल्फी, कही ये बात 

Shefali Verma ने बल्ले से मचाया कोहराम 

आपको बता दें कि IND-W vs ML-W मैच मलेशिया के होपिंगफेंग कैम्पस स्टेडियम में खेला जा रहा था।  इस मैच में टॉस के बाद भी बारिश ने खलल डाली थी, जिसके कारण 20 ओवर का मैच घटाकर 15 ओवर का कर दिया गया था। हालांकि इससे भारतीय महिला टीम पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि Shefali Verma ने बल्ले का तूफान चलाकर मलेशिया के गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए। इस मैच में शेफाली ने 67 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके बदौलत Team India ने 15 ओवर में 173 रन बना लिए।  

ये भी पढ़े:  गेंद डालकर खुद ही बाउंड्री तक बॉल के पीछे भागे Mohammed Siraj, नमूना देख हंसते रह गए Virat Kohli और Shuman Gill

मलेशिया के 1 रन बनाते ही बारिश ने दी दस्तक

दरअसल, भारतीय टीम द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्य को 15 ओवर में पूरा कर पाना मलेशिया के लिए बेहद ही मुश्किल होने वाला था। हालांकि इसके बावजूद भी ये मैच एक रोमांचक मैच में तबदील हो सकता था। हालांकि इस बीच मलेशिया के 2 गेदों पर 1 रन बनाते ही, बारिश ने एक बार फिर मैच में दस्तक दे दी।

इसके बाद बारिश रूकने का इंतजार किया गया, ताकि मैच फिर शुरू किया जा सके। हालांकि बारिश अंत तक नहीं रुकी और मैच रद्द करना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम की इस मैच में मजबूत पारी के कारण उन्हें सेमीफाइनल मैच में एंट्री मिल गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On