अधूरे मैच के बावजूद भी कैसे जीत गई Team India, क्या कहते हैं DLS के नियम, जानें पूरी डिटेल

Pranjal Srivastava
Published On:
Team India

भारत और आयरलैंड के बीच Dublin के मैदान में खेला गया पहला टी20 मैच समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम ने इस मैच में 2 रनों से जीत हासिल की है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि ये मैच पूरा हुआ ही नहीं, इसके बावजूद भी टीम इंडिया जीत गई है। दरअसल, भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान बारिश ने मैच में खलल डाल दी, जिसके कारण मैच रोकना पड़ा।

काफी लंबे समय तक बारिश नहीं रुकी तो मैच का फैसला DLS के आधार पर किया गया, जिसके तहत भारतीय टीम को 2 रनों से विनर बनाया गया। हालांकि इस फैसले के बाद कई लोग काफी कंफ्यूज हैं कि मैच अधूरा होने के बावजूद भी आखिरकार भारतीय टीम कैसे जीत गई, तो आईए जानते हैं इसके पीछे का गणित-

ये भी पढ़े: आयरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही Jasprit Bumrah बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

DLS के इस नियम के तहत जीती Team India

आपको बता दें कि Duckworth Louis System यानी DLS का नियम कहता है कि अगर किसी मैच में बारिश खलल डालती है तो बचे हुए ओवर में विकेटों की गणना की जाती है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के पास कितने ओवर और कितने विकेट बचे हैं, इसपर नजर डाली जाती है। अगर विपक्षी टीम का गणित भी इस मामले में सेम आता है, तब नियमों के अनुसार निर्धारित ओवरों में दोनों टीम के रनों की गिनती की जाती है और जो टीम उतने ओवरों में ज्यादा स्कोर पर होती है उसे उतने रनों से विजयी बनाया जाता है।

ये भी पढ़े: Viral Video: ऐसा DRS तो आपने जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा, वीडियो देखकर हंसी नहीं होगी कंट्रोल, Watch Video!

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम शुरुआत से ही बिखरती नजर आई और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड 100 रन भी नहीं बना सकेगी, लेकिन इसके बाद Barry McCarthy 51(33) और Curtis Campher 39(33) की दमदार पारी के बदौलत आखिरकार आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना सकी।

वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम की तरफ से भी Yashasvi Jaiswal ने दमदार शुरुआत की, लेकिन 6.5 ओवर के बाद ही बारिश शुरु हो गई और 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन के स्कोर पर ही मैच रोकना पड़ा। इसके बाद DLS नियम के तहत भारतीय टीम 6.5 ओवर में 2 रन आगे होने की वजह से 2 रनों से इस मैच को जीत गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On