“मैं IPL Auction में एंट्री करुं तो कैसा रहेगा?”, Kevin Pietersen ने क्यों कही ऐसी बात? जानें पूरा मामला

Ankit Singh
Published On:
Kevin Pietersen

IPL 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इससे पहले इन दिनों Legends League Cricket 2023 जमकर सुर्खियों में छाया हुआ है। दुनियाभर के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस लीग टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और फैंस एक बार फिर उन्हें एक्शन में देखना काफी पसंद कर रहे हैं।

भले ही इन सभी खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन मैदान पर उन्हें फिर खेलते हुए देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये खिालड़ी कई युवा खिलाड़ियों को मात दे रहे हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज Kevin Pietersen का भी है, जो LLC 2023 में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में उनके बल्ले का आक्रोश 7 दिसंबर को इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच हुए क्वालीफायर मुकाबले में देखा गया, जिसमें पीटरसन की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत मणिपाल टाइगर्स ने उस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। हालांकि इस जीत का एक अहम श्रेय केविन पीटरसन को भी जाता है। वहीं मैच के बाद उन्होंने IPL 2024 को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो काफी चर्चा में आ गया है।

Kevin Pietersen ने आईपीएल 2024 को लेकर क्या कहा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केविन पीटरसन ने इस मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 शानदार छक्के भी शामिल थे। वहीं इस मुकाबले के बाद केविन पीटरसन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा, “मैं IPL 2024 Auction में एंट्री करुं तो कैसा रहेगा?” पीटरसन का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

पीटरसन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम्हें जूतों की एक जोड़ी की आवश्यकता होगी दोस्त! आप गोल्फ जूते में आईपीएल नहीं खेल सकतें।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप जिन गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, वे शायद आईपीएल में कोच होंगे। गेंदबाजी की गुणवत्ता में इतना बड़ा अंतर है।’

Kevin Pietersen का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए कई अहम मुकाबले खेले हैं और अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट और वनडे मुकाबलों में क्रमश: 8000 और 4000 से ज्यादा रन स्कोर किए हैं। वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 36 मैच खेलते हुए 1001 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 103 रनों का रहा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On