भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बिना कोई गेंद डाले ही रद्द हो गया। वहीं इसके बाद दूसरे टी20 में भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरी तो सही, लेकिन पोर्ट एलिजाबेथ में भी बारिश ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और अच्छा लक्ष्य सेट करने के बावजूद DLS नियम के तहत भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में Rinku SIngh ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। उनकी इस अर्धशतकीय पारी के बदौलत ही टीम इंडिया का स्कोर 180 रनों तक पहुचं सका। वहीं इस दौरान उन्होंने ब्लू टीम के लिए अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक भी जड़ा। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम हार गई और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।
Maiden international FIFTY 👌
— BCCI (@BCCI) December 13, 2023
Chat with captain @surya_14kumar 💬
… and that glass-breaking SIX 😉@rinkusingh235 sums up his thoughts post the 2⃣nd #SAvIND T20I 🎥🔽 #TeamIndia pic.twitter.com/Ee8GY7eObW
हार के बाद Rinku Singh ने मांगी माफी
इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से कोई कमी नहीं हुई, बल्कि बारिश उनके लिए दूसरे मुकाबले में भी विलेन साबित हुई और डकवर्थ लुईस नियम के कारण उन्हें मैच से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में मैच के बाद जब रिंकू सिंह से बातचीत की जा रही थी, तो उन्हें एक चीज के लिए माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, रिंकू सिंह को मांफी उनके एक छक्के के लिए मांगनी पड़ी, जिससे मीडिया बॉक्स का सीसा टूट गया था।
ऐसे में जब मैच के बाद रिंकू सिंह से इस बारे में चर्चा की गई, तो उन्होंने इसपर माफी मांगते हुए कहा कि, “मुझे नहीं पता था इस बारे में, मुझे आप से अभी पता चला है। उसके लिए मुझे खेद है।” इसके अलावा मैच के बारे में बात करते हुए रिंकू सिंह ने कहा कि, “जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आया तब हमारे तीन विकेट गिर चुके थे। सिचुएशन हमारे लिए थोड़ा टफ था। मुकाबले में सूर्या भाई के साथ मेरी बात हुई थी कि जैसी गेंद आ रही है, वैसी शॉट खेली जाए। शुरुआती पलों में मैंने थोड़ा समय लिया, क्योंकि विकेट को समझने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। इसलिए शुरुआती ओवरों में मैंने कुछ गेंदे खेली, लेकिन जब एक बार सेट हो गया तो फिर बड़े हिट लगने लगे।”
सूर्याकुमार ने् रिंकू सिंह को क्या सीख दी?
इसके अलावा जब रिंकू सिंह से सूर्या की दी गई सीख के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, उन्होंने बस यही बोला था कि जैसी गेंद आ रही है, बस वैसी ही शॉट खेल और खुद पर भरोसा रख।’ रिंकू सिंह ने कहा कि कप्तान की सीख के कारण ही वो शुरुआत में शांत खेलने के बाद आखिरी के ओवर्स में आक्रामक पारी खेल पाए।