भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज की समाप्ति हो चुकी है और Team India ने इस सीरीज में 4-1 से बड़ी जीत दर्ज की है। इसके बाद अब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-3 टी20 और वनडे मैचों की सीरीज और साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस दौरे के लिए भारतीय स्कवॉड का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें तीनों फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग टीमें शामिल हैं।
इसके साथ ही इस दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में ब्लू टीम की जिम्मेदारी 3 अलग-अलग कप्तानों का हाथ में सौंपी गई है। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan ने BCCI के इस फैसले का कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं होना चाहिए।
𝗪𝗜𝗡𝗡𝗘𝗥𝗦 👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
Congratulation to the Suryakumar Yadav-led unit on winning the #INDvAUS T20I series 4-1 🙌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IoLhgW1U0J
Irfan Pathan ने BCCI के किस नियम का किया विरोध?
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे के लिए 3 अलग-अलग फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग स्कवॉड और 3 अलग-अलग कप्तानों का भी ऐलान किया गया है, जिसमें टी20 सीरीज की कप्तानी Suryakumar Yadav, वनडे की कप्तानी KL Rahul और टेस्ट सीरीज की कप्तानी Rohit Sharma को सौंपी गई है। वहीं, इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्या ही कप्तानी करते दिखेंगे।
ऐसे में ये देखकर साफ कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट का कल्चर बदलता नजर आ रहा है और बीसीसीआई भी अलग फॉर्मेट अलग कप्तान की कल्चर को अपनाने लगे हैं। इस बदलते कल्चर का प्रचलन पहले से भारतीय क्रिकेट में नहीं था। यही कारण है कि Irfan Pathan ने बीसीसीआई के इस नियम का विरोध किया है।
इरफान पठान ने कही ये बात
बता दें कि इस दौरान इरफान पठान ने कहा कि, “साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का ऐलान हुआ है, जिसमें अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाए गए हैं, यह सही नहीं है। रोहित शर्मा ने वाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बनाकर साफ कर दिया है कि वह टी20 और वनडे से दूरी बनाना चाह रहे हैं और सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलेंगे। इस साल के शुरुआत से हार्दिक पांड्या वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, 2022 की शुरुआत से ही केएल राहुल और शिखर धवन से कप्तानी कराई जा रही थी, मैं इन चीजों को समर्थन नहीं करता हूं।”