Team India के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli एक समय पर ब्लू टीम की कप्तानी भी संभाल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्हें अचानक ही टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। विराट को कप्तानी से हटाने के बाद यह मामला खूब विवादों में रहा था। ऐसे में तभी से फैंस ने विराट को कप्तानी से हटाने का जिम्मेदार BCCI और अन्य बड़े पद पर बैठे अधिकारियों को ठहराना शुरू कर दिया था।
फैंस का गुस्सा तो तब बढ़ गया था, जब ये खबरें सामने आई थीं कि विराट वनडे और टेस्ट में ना सही, लेकिन टी20 में भारत की कप्तानी करना चाहते थे, लेकिन इसके बावजूद उनसे ये जिम्मेदारी छिन ली गई थी। इसके बाद Saurav Ganguly को विराट को कप्तानी से हटाने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा था और उनकी जमकर आलोचना की जा रही थी। हालांकि अब उन्होंने खुद ही इस बात से पर्दा उठाते हुए ये साफ कर दिया है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था और ना ही उन्होंने विराट को कप्तानी से हटाया था।
फिर गरमाया विराट को कप्तानी से हटाने का विवाद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में विराट कोहली से ब्लू टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी छिन जाने के बाद से ही फैंस BCCI समेत वरिष्ठ अधिकारियों और साथ ही सौरभ गांगुली को इसका जिम्मेदार बता रहे थे। हालांकि अब सौरभ ने खुद ही इस बारे में एक बयान देते हुए अपना पक्ष रखा है और साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि उन्होंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया था।
ऐसे में अब विराट के फैंस एक बार फिर कंफ्यूज हो गए हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर विराट से कप्तानी क्यों ले ली गई थी। तो सौरभ ने इसका भी जवाब दे दिया है, तो आइए जानते हैं कि विराट ने कप्तानी को अलविदा क्यों कह दिया था?
“मैनें विराट को कप्तानी से नहीं हटाया है” – Saurav Ganguly
बता दें कि हाल ही में सौरव गांगुली ने एक शो के दौरान विराट को कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, “मैनें विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया है। कोहली टी20 फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करना चाहते थे, कोहली को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसी कारण से मैंने कोहली से कहा कि अगर आप टी20 में कप्तानी नहीं करना चाह रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी ही छोड़ दें। इसलिए कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, यह कोहली की ही चाहत थी कि वह टी20 फॉर्मेट की कप्तानी नहीं करे।”