BCCI ने बीत दिन ही अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए घोषणा की थी कि Team India के हेड कोच के रुप में Rahul Dravid को ही एक बार फिर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उनके और तमाम स्टाफ मेंबर्स का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया था।
इस बीच 30 नवंबर को दिल्ली में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग हुई, जिसमें ब्लू टीम के लिए आगामी सीरीज का स्कवॉड सेलेक्ट किया गया। हालांकि इस दौरान Rahul Dravid ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके कारण खलबली मच गई है।
#WATCH | On extension for Rahul Dravid as head coach of Indian Cricket Team, Head coach Rahul Dravid says "I have not yet signed anything as yet, once I get the papers, we will see…" pic.twitter.com/wHhv0EEkLB
— ANI (@ANI) November 30, 2023
Rahul Dravid ने अबतक साइन नहीं किया है हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 नवंबर को हुई इस मीटिंग से बाहर आने के दौरान जब Rahul Dravid से टीम के हेड कोच के रुप में दोबारा नियुक्त किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, ’मैंने अभी तक कुछ साइन नहीं किया है। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक पेपर्स नहीं आए हैं। बोर्ड को इसे ऑफिशियल करना होगा।’ अब राहुल के इस बयान से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है।
BCCI ने की थी ऑफिशियल घोषणा
आपको बता दें कि BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 29 नवंबर को राहुल द्रविड़ और तमाम स्टाफ मेंबर्स का कार्यकाल बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके बाद सभी को भरोसा हो गया था कि राहुल द्रविड़ को एक बार फिर टीम इंडिया के कोच के रुप में चुन लिया गया है।
हालांकि उनके एक बयान ने सब बदल कर रख दिया है। अब द्रविड़ के बयान ने फिर से सभी बातों पर फिर से डिबेट शुरू करवा दिया है। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले शायद बीसीसीआई की तरफ से राहुल को ऑफिशियली हेड कोच बना दिया जाएगा।