Sri Lanka और Afghanistan के बीच 3 वनडे मैचों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है, जिसका पहला मैच 2 जून को खेला गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने 6 विकेट से श्रीलंका को मात देकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। शुक्रवार को Hambantota में खेले गए इस मैच के हीरो अफगानिस्तान के बल्लेबाज Ibrahim Zadran रहे, जिन्होंने शानदार 98 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। भले ही इस मैच में वो शतक से 2 रन पीछे रह गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक शानदार सफलता हासिल कर ली है।
Ibrahim Zadran ने Shubman Gill को पछाड़ा
आपको बता दें कि बीते मैच में श्रीलंका के खिलाफ इब्राहिम जदरान की 98 रनों की पारी के साथ वनडे क्रिकेट में उनके रनों का आंकड़ा 500 पहुंच गया। उन्होंने ये कामयाबी महज 9 पारियों में हासिल कर ली है। ऐसे में उन्होंने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भी पछाड़ दिया है। दरअसल, इससे पहले गिल ने 10 वनडे मैचों में ये मुकाम हासिल किया था, लेकिन अब जदरान ने उन्हें पीछे कर दिया है और इसी के साथ Ibrahim Zadran वनडे में सबसे तेज 500 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं जदरान ऐसे पहले अफगानी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने महज 9 पारियों में ये सफलता हासिल की है।
Read More: IPL 2023: Final Match के दौरान King ने Electrifying Performance से मचाया तहलका, Watch Video!
Zadran की पारी के बदौलत जीती अफगानिस्तान
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ियों की शुरुआत ही खराब रही। एक-एक करके लंका टीम के ओपनर और मिडल ऑर्डर बिखरते गए, जिसके बाद Charith Asalanka और Dhananjaya De Silva ने शानदार साझेदारी की। जहां चरिथ असलंका ने 96 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 91 रनों की पारी खेली वहीं डी सिल्वा ने भी 51 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा Pathum Nissanka ने 38 रन बनाए।
Afghanistan ने Sri Lanka को दी मात
आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों की बेहतरीन साझेदारी के बाद श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 269 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे Afghanistan के बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर महज 46.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से जहां Ibrahim Zadran ने 98 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली, तो वहीं Rahmat Shah ने भी 55 रनों का योगदान दिया।