Shubman Gill पर ICC ने लगाया जुर्माना, इस हरकत के लिए गिल को मिली सजा

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से खेले जा रहे WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से भारत को हराकर इस साल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं इस मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करने के लिए दोनों ही टीमों पर जुर्माना लगाया गया है। हालांकि इसके अलावा भी Shubman Gill पर ICC ने अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह-

WTC Final 2023 21

ये भी पढ़े: MS Dhoni अपनी बचपन की दोस्त Sakshi से 10 साल बाद मिले थे और पहल ही नजर में हो गया था प्यार, काफी कूल है दोनों की लव स्टोरी

इस वजह से लगा है Shubman Gill पर जुर्माना

गौरतलब है कि शुभमन गिल के कैच आउट को लेकर सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर ड्रामा हुआ था। इस कैच आउट फैसले से ना तो Rohit Sharma खुश थे, ना ही Virat Kohli और ना खुद शुभमन गिल। ऐसे में सोशल मीडिया पर छिड़े बवाल के साथ ही शुभमन गिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस कैच की एक तस्वीर शेयर करते हुए इशारों ही इशारों में थर्ड अंपायर पर तंज कस दिया था। उनके इसी हरकत की सजा ICC ने उन्हें दी है।

11 06 2023 shubman gill soft signal 23438085

ये भी पढ़े: WTC Final 2023 के बाद ICC ने दी भारत और ऑस्ट्रेलिया को सजा, ये थी वजह

इतने का लगा जुर्माना

आपको बता दें कि ICC Code Of Conduct के Article 2.7 के अनुसार शुभमन गिल को दोषी पाया गया है। दरअसल, इस नियम के मुताबिक एक अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या आपत्तिजनक टिप्पणी करना प्रतिबंधित होता है। ऐसे में गिल ने Cameron Green द्वारा लिए गए कैच को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया था और उनकी ये हरकत ही उनपर भारी पड़ गई है।

इस नियम के उल्लंघन के लिए International Cricket Council ने शुभमन गिल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगाया है।

FyaCM1LWIAA7iRQ

दोनों टीमों पर भी लगा जुर्माना

गौरतलब है कि इस मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करने के लिए ICC की तरफ से भारत और ऑस्ट्रेलिया पर भी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी के Code Of Conduct  के Article 2.22 के अनुसार मैच में स्लो ओवर रेट के दौरान हर एक ओवर के लिए प्रत्येक टीम को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना के तौर पर चुकाना पड़ता है। ऐसे में जहां भारत पर 5 ओवर कम फेकने के लिए 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पर 4 ओवर के अनुसार 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है।   

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On