ICC ने World Cup 2023 के लिए जारी की कमेंटेटर्स की लिस्ट, Dinesh Kartik से लेकर Shane Watson की आवाज से टूर्नामेंट में बढ़ेगा रोमांच

Ankit Singh
Published On:
World Cup 2023

भारत की मेजबानी में होने वाले World Cup 2023 को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का ही समय बच गया है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं और सभी ने अपने प्लेइंग स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे मेंं अब ICC ने भी फैंस के रोमांच को और भी बढ़ाने के लिए विश्व कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है, जो इस बार अपनी आवाज से ICC World Cup की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।

World Cup 2023 में ये दिग्गज खिलाड़ी बढ़ाएंगे टूर्नामेंट की शोभा

आपको बता दें कि World Cup 2023 में फैंस के रोमांच और एक्साइटमेंट का बढ़ाने के लिए ICC ने भी कई तैयारियां की हैं, जिनमें से एक होगा ICC.tv का कवरेज शो। दरअसल, इस शो मेें एक प्री-मैच शो, एक पारी अंतराल कार्यक्रम और एक पोस्ट-मैच रैप-अप शामिल होगा। खास बात यह कि Ricky Ponting से लेकर Eoin Morgan जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस कवरेज का हिस्सा होंगे।

वहीं इसके अलावा इस कवरेज शो में शेन वॉटसन, लिसा स्थालेकर, रमिज राजा, रवि शास्त्री, आरोन फिंच, सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज खिलाड़ इस मेगा टूर्नामेंट में अपनी आवाज से फैंस को रोमांचित करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि इन दिग्गजों की मौजूदगी में इस टूर्नामेंट में चार चांद लग जाएंगे।

कमेंट्री बॉक्स में दिखेगी इन दिग्गजों का जलवा

बता दें कि क्रिकेट के इन बेमिसाल दिग्गजों के अलावा भी कई दिग्गज कमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। दरअसल, इस साल कमेंट्री बॉक्स में नासिर हुसैन, इयान स्मिथ और इयान बिशप की वापसी होगी। गौरतलब है कि इन दिग्गजों की मौजूदगी में ही साल 2019 का वर्ल्ड कप भी विश्व स्तर पर चमका था।

वहीं इनके अलावा वकार यूनिस, शॉन पोलक, अंजुम चोपड़ा और माइकल एथरटन सहित और भी कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय आइकन और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में चार चांद लगाते नजर आएंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On