बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur द्वारा की गई हरकत पर आखिरकार ICC यानी International Cricket Council ने अपना फैसला सुना दिया है औऱ इस सजा से भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मैच के दौरान खेल के नियमों का उल्लंघन करने के लिए Harmanpreet कौर को ICC ने अगले 2 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़े: Virat Kohli ने रचा इतिहास, बनें 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी
बता दें कि शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए तीसरे मैच के दौरान अंपायर के फैसलों से नाराज होकर हरमनप्रीत कौर ने खेल नियमों का उल्लंघन किया था और इसी के साथ मैच प्रेजेंटेटर से भी दुर्वयव्हार किया था, जिसके मद्देनजर ICC ने आचार संहिता के 2 अलग-अलग उल्लंघनों के आरोप में हरमनप्रीत को ये सजा सुनाई है।
Harmanpreet Kaur पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान अंपायर द्वारा दिए गए कई विवादित फैसलों से नाराज हरमनप्रीत ने आउट दिए जाने के बाद पवेलियन लौटते समय विकेट पर बल्ला दे मारा था। ऐसे में उनपर आचार संहिता के लेवर 2 के उल्लंघन के आरोप में मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ मैच के दौरान आक्रामक व्यव्हार दिखाने और मैदान पर संपत्ति को छति पहुंचाने के आरोप में उन्हें डिसिप्लेनरी रिकॉर्ड पर तीन डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं।
Harmanpreet Kaur ने स्वीकारा अपना अपराध
ICC द्वार फटकार खाने और सजा पाने के बाद हरमनप्रीत ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। दरअसल, आईसीसी आचार संहिता के नियमों के अनुसार लेवल 2 के उल्लंघन में आम तौर पर खिलाड़ी की मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना और तीन या चार डिमेरिट अंक होते हैं, जबकि लेवल 1 के उल्लंघन में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक होता है। चूंकि हरमनप्रीत के खाते में कुल 4 डिमेरिट अंक हो गए थे, लिहाजा उन्हें 3 सस्पेंशन प्वाइंट में बदल दिया गया, जिसके तहत उन्हे 1 टेस्ट मैच या फिर 2 वनडे या टी20 से सस्पेंड कर दिया गया।