ICC T20I Rankings: ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद अब टी20 रैंकिंग में भी रवि बिश्नोई का जलवा, बन गए 20 ओवर फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज

Pranjal Srivastava
Published On:
ICC T20I Rankings

Team India ने हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात देकर स्वदेश वापस भेजा है। इस सीरीज के दौरान ब्लू टीम कंगारुओं पर पहले मैच से ही हावी पड़ती नजर आई। जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई की।

वहीं दूसरी तरफ ब्लू टीम के गेंदबाजों ने भी कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम करने में कोई कमी नहीं दिखाई। हालांकि इस दौरान एक गेंदबाज की शानदार गेंदबाजी ने सभी को काफी प्रभावित किया और वो गेंदबाज हैं Ravi Bishnoi। अब उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर एक नई उपलब्धि अपना नाम दर्ज कर ली है और वो टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

Ravi Bishnoi नें टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

इस सीरीज के दौरान उनकी दमदार गेंदबाजी के लिए Ravi Bishnoi को “प्लेयर ऑफ द सीरीज” अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं अब इसी कड़ी में उनकी दमदार गेंदबाजी का फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में भी मिला है। दरअसल, रवि बिश्नोई ICC T20I Rankings के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

खास बात तो यह है कि महज 23 वर्ष की उम्र में ही बिश्नोई के नाम यह उपलब्धि दर्ज हो गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले बिश्नोई इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विराजमान थे, लेकिन कंगारुओं के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार स्थानों की छलांग लगाई और सीधे नंबर 1 पोजीशन पर अपना कब्जा कर लिया है।

Team India के लिए रवि बिश्नोई का टी20 करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि बिश्नोई ने फरवरी 2022 में ही भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। Team India से यूजवेंद्र चहल के जाने के बाद उन्होंने टीम में स्टार स्पिनर की कमी महसूस नहीं होने दी थी और उनकी जगह बखूब संभाल ली थी।

रवि बिश्नोई ने अपने करियर के दौरान ब्लू टीम के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अब महज 23 साल की उम्र में ही वो दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। ये पूरे भारत के लिए और भारतीय क्रिकेट के लिए काफी गर्व का पल है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On