World Cup 2025 – गुवाहाटी में हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के उद्घाटन मैच ने महिला क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड रच दिया।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले को एसीए स्टेडियम में 22,843 दर्शकों ने देखा, जो किसी भी महिला विश्व कप के ग्रुप चरण का सबसे बड़ा दर्शक रिकॉर्ड है। इससे पहले 2024 में भारत-पाकिस्तान महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में 15,935 दर्शक पहुंचे थे।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का ऐतिहासिक आगाज़
यह रिकॉर्ड सिर्फ दर्शकों की संख्या तक सीमित नहीं है। इस टूर्नामेंट ने पहले ही महिला क्रिकेट में नई ऊंचाइयां हासिल कर ली हैं—चाहे वह अभूतपूर्व प्राइज मनी हो या दर्शकों तक पहुंच बढ़ाना। आईसीसी ने इस बार टूर्नामेंट को बड़े स्तर पर आयोजित करने की तैयारी की है।
सचिन तेंदुलकर का संदेश
आईसीसी हॉल ऑफ फेमर सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट की इस प्रगति को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, “महिला प्रीमियर लीग किसी क्रांति से कम नहीं है। इसने महिला खिलाड़ियों को मंच, दृश्यता और आर्थिक सुरक्षा दी है जिसकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत में इस तरह का आयोजन युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है। “एक छोटे से कस्बे में प्लास्टिक का बल्ला लेकर खेल रही लड़की को महसूस होना चाहिए कि पूरी दुनिया उसके लिए खुली है। ठीक वैसे ही जैसे मैंने 1983 की भारतीय टीम को देखकर महसूस किया था।”
जय शाह की सराहना
तेंदुलकर ने मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “जय शाह ने बीसीसीआई सचिव रहते हुए पुरुषों और महिलाओं के लिए समान फीस की वकालत की और महिला प्रीमियर लीग की नींव रखी। महिला क्रिकेट को वह मंच दिलाने में उनका बड़ा योगदान है।”
टूर्नामेंट का 13वां संस्करण
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है। इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी का लक्ष्य है क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार जीतना।