अगर बारिश में धुल गया AUS vs IND मैच तो किसे होगा फायदा? जानें पूरा समीकरण

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs IND

भारतीय टीम को सुपर-8 स्टेज का तीसरा मुकाबला आज सोमवार यानी 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेलना है। सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए दोनों टीमों को ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा रखी है।

दरअसल, मौसम विभाग ने इस मुकाबले के दौरान 51 प्रतिशत बारिश और तूफान की संभावना जताई है। ऐसे में ये संभावना बनी हुई है कि ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। तो अब सभी ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि अगर ये मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसे फायदा मिलेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

अगर रद्द हुई AUS vs IND मुकाबला…तो किसे होगा फायदा?

दरअसल, भारतीय टीम फिलहाल सुपर 8 में अपने दोनों खेले गए मुकाबले जीत चुकी है और 4 अंक के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना स्थायी स्थान पक्का करने से बस एक जीत दूर है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। ऐसे में इस हार के बाद अब कंगारू टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

अगर भारतीय टीम आज के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। हालांकि अगर बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। इससे भारत के पास 5 जबकि ऑस्ट्रेलिया के 3 अंक होंगे। ऐसे में भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में पड़ जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर…अफगानिस्तान कर सकता है क्वालिफाई!

वहीं दूसरी तरफ अगर आज का ये मुकाबला रद्द हो जाता है, तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। इसके बाद यदि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देता है, तो वे चार अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगे, और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On