भारत और श्रीलंका के बीच रविवार यानी 17 सितंबर को Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में किया जाना है। हालांकि इस बीच बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है, क्योंकि बारिश के कारण इस ग्राउंड में खेले जाने वाले कई मुकाबलों में रूकावट आ चुकी है। ऐसे में इस मुकाबले में भी वेदर एक्सपर्टस ने 90 फीसदी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो विनर का चयन एक अहम फैसला होगा। तो आइए जानते हैं कि ऐसे हालात में विजेता का चयन कैसे किया जाएगा?
ये भी पढ़ें: वाटरबॉय बनकर भी Virat Kohli ने जीता फैंस का दिल, एक्टिंग देख दर्शक भी नहीं कंट्रोल कर पाए अपनी हंसी, Watch Video!
बारिश होने पर Reserve Day पर होगा मुकाबला
आपको बता दें कि सुपर 4 में बारिश से तंग आकर ACC ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा था औऱ वो सही साबित भी हुआ था, क्योंकि मैच का फैसला रिजर्व डे पर ही हो पाया था। ऐसे में आज के फाइनल मुकाबले के लिए भी ACC ने रिजर्व डे का ऐलान किया है। ऐसे में यदि आज मैच के बीच में बारिश रूकावट डालती है, तो आखिरी समय तक इंतजार किया जाएगा, ताकि कम से कम 20 ओवर का मैच खिलाकर विनर का फैसला किया जाए। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता, तो मैच को कल 18 सितंबर यानी रिजर्व डे के लिए टाल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद एक बार फिर शुरू हुआ Shubman Gill और Sara Tendulkar का प्यार! ऐसे खुली दोनों की पोल
Reserve Day पर भी रद्द हुआ मैच तो ऐसे होगा विनर का चयन
हालांकि इसके बाद भी फैंस के मन से सवाल होगा कि यदि IND vs SL के बीच होने वाले इस मैच में रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच रद्द हो जाता है, तो विनर का फैसला कैसे किया जाएगा? ऐसे में आपको बता दें कि यदि रिजर्व डे पर भी भारत और श्रीलंका के बीच मैच नहीं हो पाता है तो भारत और श्रीलंका दोनों को ही इस टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।