अगर बारिश के कारण रद्द हुआ RCB vs CSK मैच, तो कौन करेगा प्लेऑफ में क्वालिफाई, जानें पूरा समीकरण

Pranjal Srivastava
Published On:
RCB vs CSK

IPL 2024 का 68वां मुकाबला आज Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला नॉकआउट मैच है, जो शाम साढ़े 7 बजे से बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में खेला जाना है। हालांकि फैंस को एक बार फिर मौसम की चिंता सताने लगी है। दरअसल, इस सीजन में पहले ही 2 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं।

ऐसे में अगर आज का भी ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो आखिर किस टीम को फायदा होगा और कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी। ये सवाल सबके मन में बसा हुआ है और सभी इसका जवाब जानना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब –

RCB और CSK के बीच आज है नॉकआउट मुकाबला

बता दें कि फिलहाल CSK ने इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 जीत और 6 हार के साथ उनके पास +0.528 के नेट रन रेट के साथ 14 प्वाइंट हैं और फिलहाल वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर हैं। वहीं दूसरी तरफ RCB ने भी इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 7 हार के साथ उनके पास +0.387 की नेट रन रेट के साथ 12 प्वाइंट हैं औऱ वो प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर हैं।

ऐसे में RCB को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है, तो उन्हें CSK को 18 रन या उससे ज्यादा के अंतर के हराना होगा। वहीं अगर वो चेस करते हैं, तो उन्हें इस मुकाबले को 18.1 ओवर में समाप्त करना होगा। वहीं दूसरी तरफ CSK इस मुकाबले को जीतते ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

बारिश से मुकाबला रद्द होने पर क्या होगा रिजल्ट?

अगर आज का RCB vs CSK मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो फिर दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेंगे, जिसके बाद RCB के पास 13 प्वाइंट होंगे, जबिक CSK के पास 15। यानी कि अगर बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द होता है, तो चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा होगा और वो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On