“अगर कोई मेरे खिलाड़ी के साथ गहमागहमी…”, Gautam Gambhir ने एक बार फिर विराट और नवीन उल हक की लड़ाई को दी चिन्गारी!

Pranjal Srivastava
Published On:
Gautam Gambhir

IPL 2023 के दौरान चर्चा में आए Virat Kohli औैर Naveen-Ul-Haq की लड़ाई के बारे में तो सभी को पता होगा। दरअसल, इस विवाद की शुरुआत RCB vs LSG मैच के दौरान विराट और नवीन की बहस से हुई थी। दोनों खिलाड़ी मैच के बीच मैदान पर ही भिड़ गए थे। हालांकि ये विवाद तब बढ़ गया, जब इस में Gautam Gambhir ने की एंट्री हुई थी।

दरअसल, मैदान पर तो जैसे-तैसे विराट और नवीन की लड़ाई को शांत करवा दिया गया था, लेकिन इसके बाद मैच समाप्त होते ही एक बार फिर दोनों में कहा सुनी हुई, लेकिन इस बार Lucknow Super Giants के कोच गौतम गंभीर ने भी शिरकत कर ली और इस दौरान विराट और गंभीर के बीच भी आपस में तनातनी देखने को मिली थी। ये विवाद दोनों खिलाड़ियों के बीच पूरे टूर्नामेंट के दौरान चला था।

दोनों सोशल मीडिया के जरिए भी एक-दूसरे पर अटैक करते नजर आते थे। हालांकि इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दोनों ने मैदान में एक-दूसरे को गले लगाया था, जिसके बाद ये मामला ठंडा पड़ गया था। हालांकि अब एक बार फिर Gautam Gambhir ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर ऐसा बयान दिया है, जो फिर से उस विवाद को चिन्गारी देने का काम कर सकता है।

Gautam Gambhir ने विराट-नवीन विवाद को लेकर क्या कहा?

दरअसल, गंभीर ने ये बयान स्मिता प्रकाश के साथ एक पोडकास्ट के दौरान दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद पर चर्चा की गई, तो उन्होंने कहा कि, “मैं अगर मेंटोर हूं तो किसी के पास हक नहीं है कि मेरे खिलाड़ी की तरफ चार्ज करे। और इसको लेकर मेरी बिल्कुल अलग सोच है। जब तक मैच चला मैंने कुछ भी नहीं कहा और मेरा कोई हक भी नहीं था कि ऐसा करूं। लेकिन मैच के बाद भी अगर कोई मेरे खिलाड़ी के साथ गहमागहमी के साथ बहस करता है तो मेरे पास अधिकार हैं कि मैं अपने खिलाड़ी का बचाव करूंगा।”

World Cup 2023 के दौरान हुई थी दोनों की सुलह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों के आईपीएल में हुए विवाद के बाद विराट और नवीन का आमना-सामना विश्व कप 2023 के दौरान दिल्ली में हुआ था। इस मैच की शुरुआत से बाद तक ऑडियंस ने नवीन के खिलाफ काफी हूटिंग की थी।

हालांकि इसके बाद विराट ने खुद ही फैंस से ऐसा करने को मना किया था। इसके बाद क्रीज पर दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया था। दोनों को गले लगते देख फैंस ने भी इस विवाद पर मिट्टी डाल दी थी और ये मामला तभी से शांत हो गया था। हालांकि अब गंभीर के बयान से ऐसा लगता है कि ये विवाद एक बार फिर चर्चा में आ सकता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On