Imran Tahir ने की अपील, John Cena बने अंपायर, जानें क्या है पूरा माजरा, Watch Video!

क्रिकेट दुनिया भर में काफी लोकप्रिय खेल माना जाता है। दुनिया के हर कोने में क्रिकेट के दीवाने मिल ही जाते हैं। साथ ही क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है, क्योंकि मैदान पर कब क्या हो किसी को कुछ पता नहीं होता।

वहीं कई बार मैदान पर कुछ चीजें तो ऐसी भी हो जाती हैं, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में Caribbean Premiere League के दौरान देखने को मिला, जब गेंदबाज के अपील करने पर अंपायर WWE स्टार रेसलर John Cena बन गए और सीना का फेमस एक्शन क्रिकेट की पिच पर ही दिखाने लगे। इसे देख फैंस तो फैंस खुद गेंदबाज भी हैरान हो गए।

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, Cristiano Ronaldo और Messi को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे King Kohli

अंपायर बने John Cena

आपको बता दें कि हाल ही में CPL 2023 के दौरान Guyana Amazon Warriors और Trinbago Knight Riders के बीच मैच खेला गया, जिसमें गेंदबाजी कर रहे Imran Tahir गेंद डालने के लिए भागकर सामने आए और अंपायर के सामने गेंद डालकर अंपायर के सामने खड़े हो गए, जिससे अंपायर को बॉल दिखी ही नहीं।

ऐसे में इस दौरान जब ताहिर ने अंपायर के सामने पीछे मुड़कर अपील किया तो अंपायर ने John Cena का सिग्नेचर मूव ‘You Can’t See Me’ करके संकेत किया। ऐसे में अंपायर के इस एक्शन को देख खुद इमरान ताहिर भी हैरान रह गए।

ये भी पढ़े: PM Modi के कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे Sachin Tendulkar, ये हस्तियां भी आएंगी नजर

ये था पूरा मामला

दरअसल, इस मैच के दौरान 5वें ओवर की पहली गेंद डाल रहे Imran Tahir के सामने Deyal ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, जो मिस होकर उनके पैड पर लगा। ऐसे में ताहिर ने जोरदार अपील किया, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर निर्णय लेने में सक्षम नहीं थे, क्योंकि गेंद डालने के बाद खुद इमरान ताहिर ही अंपायर के सामने आ गए।

ऐसे में अंपायर को कुछ दिखा ही नहीं। ऐसे में अंपायर को Third Umpire के पास निर्णय के लिए जाना पड़ा। हालांकि इस बीच उनके John Cena वाले एक्शन ने सभी को हैरान कर दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.