IPL History में इन गेंदबाजों के नाम है एक सीजन के Powerplay में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, टॉप 5 में शामिल हैं 3 भारतीय खिलाड़ी

Ankit Singh
Published On:
Indian Premier League

Indian Premier League का हर सीजन यूं कहे तो रोमांच से भरा रहता है। हर एक मैच को देखने के लिए देश-विदेश से कई दर्शक आते हैं और सभी टीमें भी IPL की चमचमाती ट्रॉफी लेने के लिए भरपूर जोर लगाती नजर आती है। IPL 2023 भी अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रहा है। इस लीग में अब सिर्फ कुछ ही मैच बचे हैं। ऐसे में इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए सभी टीमों के बीच जबरदस्त रेस लगी हुई है।

यहां देखें लिस्ट

IPL के एक सीजन के Powerplay में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आपको बता दें कि IPL के हर एक सीजन में आपने गेंदबाज तो बहुत कमाल के देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL History में टॉप 5 ऐसे कौन से गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी भी एक सीजन के Powerplay में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, इस लिस्ट में कुल 5 गेंदबाजों के नाम हैं।

(Trent Boult) ट्रेंट बोल्ट (2020)- 16 विकेट (15 इनिंग)

(Mitchell Johnson) मिचेल जॉनसन (2013)- 16 विकेट (17 इनिंग)

(Mohammed Shami) मोहम्मद शमी (2023)*– 15 विकेट (13 इनिंग)

(Mohit Sharma) मोहित शर्मा (2013)- 15 विकेट (14 इनिंग)

(Deepak Chahar) दीपक चाहर (2019)- 15 (17 इनिंग)

Note- IPL 2023 में मोहम्मद शमी का गेम अभी भी जारी तो, अर्थात, आंकड़े अभी भी बदल सकते हैं।

image 33

इन टीमों के बीच लगी हैं प्लेऑफ की रेस

आपको बता दें कि IPL 2023 के लीग से फिलहाल Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में बाकी बची टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है। सभी टीमों को प्लेऑफ की रेस में कायम रहने के लिए अपने सभी मैचों पर विजय हासिल करना बेहद ही जरूरी हो गया है। हालांकि इस बीच DC और SRH दूसरे टीमों को हराकर उनका गणित जरूर बिगाड़ सकती हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On