IND vs AFG 1st T20 Pitch Report: मोहाली में आज अफगानिस्तान से टक्कर लेगी रोहित की पलटन, जानें आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AFG 1st T20 Pitch Report

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली के IS Bindra Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ Rohit Sharma की कप्तानी में काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम टी20 मुकाबला खेलने जा रही है। ऐसे में फैंस भी इस मैच के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि किसी भी सीरीज का पहला मुकाबला बेहद जरुरी होता है। ऐसे में जाहिर है कि टीम इंडिया भी मोहाली में जीत दर्ज कर सीरीज में शुरुआती बढ़त लेने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आइए ये जान लेते हैं कि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर किसका राज होगा। क्या बल्लेबाज बाजी मारेंगे या फिर गेंदबाज करेंगे राज?

IND vs AFG 1st T20 Pitch Report: मोहाली की पिच पर बल्लेबाजों का होगा राज!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम के पिच पर बल्लेबाजों का हमेशा से ही राज रहा है। इस पिच पर गेंद को अतिरिक्त उछाल मिलता है, जिसके कारण गेंद बल्लेबाजों के बल्ले पर तेजी से आती है। तो जाहिर सी बात है कि यहां बल्लेबाज रनों का अंबार लगाते नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि इस पिच का आउटफील्ड काफई तेज है, जिसके कारण यहां काफी छक्के-चौके देखने को मिलते हैं।

हालांकि इसके बावजूद सर्दी के मौसम में पिच पर नमी होगी, जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं। शुरूआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए नमी का फायदा उठाते हुए विकेट लेने में कामयाब हो सकते हैं।

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

पहले टी20 के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान (सी), नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On