गुरूवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच के साथ रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीने बाद टी20 में वापसी की, लेकिन उनकी वापसी उम्मीद जैसी नहीं रही और पहले ही मैच में उनके हाथ निराशा लगी। दरअसल, इस मैच में शानदार वापसी करने के इरादे से Shubman Gill के साथ हिटमैन ओपनिंग करने उतरे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
मैच की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा डक पर रनआउट हो गए और पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही भारतीय टीम को शून्य पर ही पहला और काफी बड़ा झटका लग गया। बस फिर क्या था बची मैदान ही रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया और वो गिल पर बरस गए और हो भी क्यों ना, क्योंकि रोहित के आउट होने की पूरी वजह गिल ही थे। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
U weren't suppose to watch the ball Gill pic.twitter.com/WBek7zqhfO
— Shivani (@meme_ki_diwani) January 11, 2024
Shubman Gill की गलती के कारण आउट हुए Rohit Sharma
बता दें कि मैच की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सामने की तरफ शॉट खेला, जो सीधे फील्डर की तरफ जा रही थी। इस दौरान शॉट खेलते ही हिटमैन रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान रोहित ने गिल को कॉल भी की थी लेकिन नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर शुभमन गिल ने उनकी तरफ ना देखा और ना कॉल सुनी। नतीजा ये रहा कि दोनों एक ही छोर पर पहुंच गए और आखिरकार रोहित रनआउट हो गए।
Gill denied to sacrifice his wicket for his captain. What will be Rohit's reaction when he'll go back to dressing room 🤔 pic.twitter.com/KBO6zaFwwZ
— Pallavi (@Pallavi_paul21) January 11, 2024
गिल पर भड़के रोहित शर्मा
इसमें साफ जाहिर है कि गिल की ही गलती थी। उन्हें गेंद पर ध्यान ना देने के बजाय रोहित पर और रन लेने पर ध्यान देना था। ऐसे में जैसे ही रोहित आउट हुए उनका पारा हाई हो गया और वो बीच मैदान गिल पर गुस्सा हो गए। इस दौरान पवेलियन वापस लौटते हुए उन्होंने गिल को गुस्से में गेंद की बजाय सामने देखने को कहा। उन्होंने मैदान पर अपनी भड़ास निकाली और गिल पर चिल्लाते दिखे।
वहीं सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर बहस छिड़ गई है और फैंस दो गुटों में बंट गए हैं। जहां एक तरफ कुछ क्रिकेट फैंस रोहित की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई और गिल के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ी रोहित को सपोर्ट कर रहे हैं और गिल की गलती के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।