भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली के IS Bindra Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ Rohit Sharma की कप्तानी में काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम टी20 मुकाबला खेलने जा रही है। ऐसे में फैंस भी इस मैच के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौसम ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर लगातार पानी फेरने का काम किया था। ऐसे में फैंस इस सीरीज पर भी मौसम के मार की चिंता जता रहे हैं। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में बारिश किसी भी तरह से खिलाड़ियों के लिए मुसीबत नहीं बनने वाली है। हालांकि इसके बावजूद किसी और वजह से इस मैच के दौरान खिलाड़ियों को काफी दिक्कत होने वाली है।
IND vs AFG 1st T20 weather Report: मोहाली की ठंड बढ़ाएगी खिलाड़ियों की दिक्कत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मोहाली में गुरूवार को पूरे दिन बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। हालांकि इसके बावजूद खिलाड़ियों को इस दौरान मोहाली में कड़ाके की ठंड का सामना करना होगा।
भारत और अफगानिस्तान पहले टी20 वाले दिन शाम को यहां अच्छी खासी ठंड रहेगी। दरअसल, गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। ऐसे में बारिश ना सही लेकिन ठंड आज के मैच में खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बनने वाली है।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।
पहले टी20 के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान (सी), नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी