भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बार फिर अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा बना लिया। इस मुकाबले में जहां पहले भारतीय गेंदबाजों ने अफगान बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए, तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजों ने भी छक्के और चौकों की बरसात के साथ मैदान पर तूफान ला दिया।
Jaiswal, Dube treat Indore to some thunderous hitting as India wrap up the series #INDvAFG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 14, 2024
▶️ https://t.co/7MhJzKmivM pic.twitter.com/mTFIIXWlUt
भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए अफगान बल्लेबाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में अफगान टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर्स ने अफगान टीम के ओपनर्स की छुट्टी कर दी। वहीं इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और जैसे-तैसे अफगानिस्तान 20 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान अफगानिस्तान की तरफ से Gulbadin ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली।
वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो ब्लू टीम की तरफ से Arshdeep Singh ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा Ravi Bishnoi और Axar Patel को 2-2 सफलता हाथ लगी। वहीं Shivam Dube भी एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
Shivam Dube और Yashasvi Jaiswal ने इंदौर स्टेेडियम में काटा गदर
बता दें कि 173 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका Rohit Sharma के रुप में लगा, जो एक बार फिर डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद जायसवाल और Virat Kohli ने पारी संभालने की कोशिश की। इस दौरान कोहली भी 16 गेंदों में महज 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों का असली कमाल देखने को मिला।
2 विकेट के नुकसान के बाद Yashasvi Jaiswal और Shivam Dube ने मिलकर होलकर स्टेडियम में छक्के-चौकों की बारिश कर दी। इस दौरान जहां Yashasvi Jaiswal ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली, तो वहीं शिवम दुबे भी 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 63 रन बनाने में कामयाब रहे। दोनों की इस दमदार पारी के बदौलत भारतीय टीम 6 विकेट से जीत दर्ज करने और सीरीज पर अपना कब्जा बनाने में कामयाब रही।