IND vs AFG 3rd T20 Playing 11: संजू सैमसन और आवेश खान को मिल सकती है तीसरे टी20 में जगह! यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AFG 3rd T20 Playing 11

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज बुधवार यानी 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अब जाहिर है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर भी अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्विप करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम इस मुकाबले को जीतकर इस दौरे का सकारात्मक रूप से अंत करना चाहेगी।

हालांकि इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। जाहिर है कि इस सीरीज के जरिए चयनकर्ता टी20 विश्व कप 2024 के लिए खिलाड़ियों के चुनाव भी करने वाली है। यही कारण है कि इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में खिलाड़ियों के शिफ्ट वाइज मौका दिया गया है। जहां पहले मुकाबले में गिल को चांस मिला, तो वहीं दूसरे में जायसवाल और विराट को। वहीं अब तीसरे मुकाबलें में भी टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

तीसरे टी20 में Sanju Samson और Avesh Khan को मिल सकती है एंट्री!

गौरतलब है कि Yashasvi Jaiswal ने दूसरे टी20 में 68 रनों की पारी खेलते हुए खुद को साबित कर दिखाया था। ऐसे में ये साफ है कि तीसरे मुकाबले में भी रोहित के साथ जायसवाल ही ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं इसके बाद Virat Kohli भले ही पहले 2 मुकाबलो में कुछ खास कमाल ना दिखा पाए हों, लेकिन तीसरे नंबर पर उनकी जगह भी पक्की ही लग रही है। इसके बाद Shivam Dube की जगह पूरी तरह से फिक्स है।

हालांकि इसके बाद Jitesh Sharma की जगह इस मुकाबले में Sanju Samson को मौका दिया जा सकता है। संजू पहले 2 मुकाबलों से दूर रहे हैं, जबिक जितेश को मौका दिया गया था। हालांकि अब तीसरे मुकाबले में उनकी एंट्री हो सकती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा Mukesh Kumar की जगह तेज गेंदबाज Avesh Khan को भी इस मुकाबले में टीम में एंट्री दी जा सकती है।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा/संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/आवेश खान

तीसरे टी20 के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On