IND vs AFG: भारत के खिलाफ टक्कर से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी पूरे सीरीज से हुआ बाहर

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG

भारत और अफगानिस्तान के बीच 2 मैचो की टी20 सीरीज का आगाज आज गुरुवार यानी 11 जनवरी से होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्र स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी हैं। फैंस को भी दोनों टीमों के बीच इस टक्कर का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इससे पहले ही अफगानिस्तान को एक बड़ा झटका लग गया है।

बता दें कि पहले टी20 मुकाबले से पहले ही अफगानिस्तान टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अफगान टीम का मैच विनर खिलाड़ी इस पूरे सीरीज से बाहर हो गया है, जिसका खामियाजा अफगानिस्तान को इस सीरीज में चुकाना पड़ सकता है।

पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हुआ अफगानिस्तान का स्टार खिलाड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफगान टीम के स्टार ऑलराउंडर Rashid Khan हैं। राशिद को अपनी पीठ की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर होना पड़ा है। राशिद काफी लंबे समय से अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि बोर्ड को उम्मीद थी कि वो अपनी चोट से उबर जाएंगे।

इसी वजह से इस सीरीज के लिए उनका नाम सेेलेक्ट किया गया था। हालांकि बोर्ड को ये आशंका भी थी कि वो शायद रिकवर नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। हालांकि अब ये साफ हो गया है कि वो पूरे सीरीज मेें नहीं खेल पाएंगे। इसकी वजह से अफगान टीम को बड़ा झटका लगा है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए ये राहत की बात है।

राशिद के बाहर होने से भारत को हुआ फायदा

गौरतलब है कि राशिद खान की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में की जाती है। वो अपनी फिरकी से बड़े और दिग्गज बल्लेबाजों के भी पसीना निकालने का दम रखते हैं। यहां तक कि हिटमैन जैसे बल्लेबाज भी राशिद खान की फिरकी के आगे जूझते नजर आते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में राशिद और रोहित का सामना कुल 7 बार हुआ है, जिसमें से राशिद ने रोहित को 4 बार आउट किया है।

इतना ही नहीं बल्कि राशिद एक उम्दा स्पिनर होने के साथ-साथ समय आने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने अफगान टीम के लिए कई दमदार पारियां खेलकर उन्हें जीत दिलाई हैं। ऐसे में उनका इस पूरे सीरीज से बाहर हो जाना भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On