IND vs AFG: राहुल द्रविड़ के बयान पर ईशान किशन ने दिया जवाब, बिना कुछ बोले ऐसे जाहिर की दिल की बात

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर Ishan Kishan दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ईशान को शामिल नहीं किया गया और साथ ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बनाया गया है।

ऐसे में भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया हो, लेकिन इसके बावजूद फैंस को ईशान की कमी टीम में खल रही है। भारतीय टीम में ईशान के शामिल ना होने पर फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ईशान को टीम में शामिल होने के लिए खुद को साबित करना होगा। वहीं अब राहुल के इस बयान पर ईशान किशन की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।

Ishan Kishan को लेकर Rahul Dravid ने क्या कहा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईशान किशन को लेकर फैंस के सवालों का जवाब दिया था और कहा था कि, इसमें कोई डिस्सीप्लिन की दिक्कत नहीं है। ईशान ने खुद साउथ अफ्रीका दौरे पर हमसे आराम मांगा था और उसे हमने स्वीकार कर लिया था।

अब ईशान खेलने के लिए तैयार हैं या फिर नहीं, हमें इसकी जानकारी नहीं मिली है। अगर वह खेलने के लिए तैयार हैं और टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा और हमें साबित करना होगा कि वो अब खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में अब आखिरकार ईशान ने इस बयान पर अपना जवाब दिया है।

राहुल के बयान पर ईशान ने दिया जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ के बयान पर अब ईशान किशन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भले ही उन्होंने कुछ कहा ना हो, लेकिन इसके बावजूद अपनी वीडियो से उन्होंने राहुल के सवाल का जवाब दे दिया है।

दरअसल, शेयर किए गए वीडियो में ईशान किशन योग करते, मैदान में दौड़ लगाते और कड़ी एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ईशान अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल ने सवाल खड़ा किया था कि ईशान को साबित करना होगा कि वो फिट हैं या नहीं? ऐसे में ईशान ने इस वीडियो से बता दिया है कि वो पूरी तरह खेलने के लिए तैयार हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On