IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी बार डक पर आउट हुए रोहित, कार्तिक ने हिटमैन को मारा ताना

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AFG

भारतीय टीम के स्टार कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज Rohit Sharma फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। इस सीरीज के साथ उन्होंने लगभग 14 महीनों के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। हालांकि उनकी वापसी उम्मीद के लायक नहीं हुई है, क्योंकि इस सीरीज के शुरूआती 2 मैचों में रोहित शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।

दरअसल, जहां पहले मुकाबले में शुभमन गिल के कारण रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर रन आउट होकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, तो वहीं दूसरे मुकाबले में रोहित पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फैंस रोहित की क्लास लगा रहे हैं। वहीं इसी कडी़ में भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी मुरली कार्तिक ने भी रोहित के फ्लॉप शो पर ताना मार दिया है।

Murali Kartik ने रोहित पर कसा तंज

बता दें कि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ शुरूआती 2 मैचों में शून्य पर आउट हो गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस तो उनकी क्लास लगा ही रहे हैं। वहीं अब मुरली कार्तिक ने भी हिटमैन पर तंज कस दिया है। दरअसल, कार्तिक ने कहा है कि – वह एकमात्र कप्तान हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाफ इस कदर फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा 2-2 मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इसकी चिंता नहीं होगी। रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें कुछ खास प्रदर्शन करके दिखाना था, लेकिन वह लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। रोहित शर्मा का टी20 में यह पांचवां गोल्डन डक है।

डक पर आउट होेने के मामले में अब बस फिंट से पीछे हैं रोहित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में अबतक कुल 12 बार डक पर आउट होकर बिना खाता खोले पवेलयन लौट चुके हैं। यहां तक कि इस दौरान 6 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जब रोहित बतौर कप्तान डक पर आउट हुए हैं। ऐसे में अब रोहित ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान Aeron Finch से ही पीछे रह गए हैं, जो बतौर कप्तान कुल 8 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On