IND vs AFG: संजू सैमसन की हुई टी20 क्रिकेट में एंट्री, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG

BCCI ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्कवॉड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए एक बार फिर भारतीय टीम की कमान Rohit Sharma के हाथों में है। इतना ही नहीं बल्कि 1 साल बाद Virat Kohli ने भी टी20 क्रिकेट में वापसी की है। वहीं एक और खिलाड़ी है, जिसकी वापसी का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार वो समय अब आ गया है।

दरअसल, रोहित और विराट के साथ-साथ Sanju Samson की भी टी20 क्रिकेट में वापसी हो गई है और वो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इसके अलावा इस सीरीज के लिए भारतीय स्कवॉड में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और साथ ही KL Rahul और Shreyas Iyer जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को स्कवॉड से बाहर रखा गया है।

Sanju Samson की हुई टी20 क्रिकेट में वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से संजू को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा था। चयनकर्ता लगातार उन्हें नजरअंदाज कर रहे थे, जिसके कारण फैंस भी काफी नाराज थे। हालांकि इसके बाद संजू को साउथ अफ्रीका दौरे पर शामिल किया गया था। लेकिन इस दौरान वो टी20 नहीं बल्कि वनडे टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी लगाया था। हालांकि आखिरकार अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है।

11 जनवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम पहला टी20 मैच 11 जनवरी से खेलेगी। ये सीरीज जून महीने में होने वाली टी20 विश्व कप 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज से ही लगभग ज्यादातर टीम खिलाड़ियों के नाम सामने आ जाएंगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On