भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टी20 सीरीज 1-1 से बराबर और फिर वनडे सीरीज को 2-1 से कब्जाने के बाद अब ब्लू टीम टेस्ट सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाने के लिए अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लड़ाई लड़ रही है। भारतीय टीम का अफ्रीका दौरा 7 जनवरी को समाप्त होना है, जिसके बाद भारत लौटकर टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
कहा जा रहा है कि इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान BCCI अगले सप्ताह में कर सकती है। इतना ही नहीं इस दौरान इस सीरीज के लिए कप्तान के नाम को लेकर पेंच अबतक फंसा हुआ है। गौरतलब है कि फिलहाल टी20 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी Suryakumar Yadav संभाल रहे थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। ऐसे में अब उनके खेलने की संभावना बेहद कम है।
वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं और ये भी साफ है कि वो अफगानिस्तान दौरे तक रिकवर नहीं कर पाएंगे। ऐसे में हार्दिक का नाम भी कप्तानी के लिए नहीं लिया जा सकता है। ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि आखिर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा?
OFFICIAL 🚨 : Rohit Sharma has officially confirmed that he's going to lead the ICT in the next T20 World Cup.
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) December 25, 2023
Captain of Bharat ! @ImRo45 🇮🇳🙌pic.twitter.com/rexD5Hj35V
Rohit Sharma को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी!
सूर्या कुमार और हार्दिक के बाद अब अगला नाम जो टी20 में कप्तानी के लिए सामने आ सकता है, वो है रोहित शर्मा का। सूर्या और हार्दिक के चोटिल होने के बाद अब एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता भी लगा है कि BCCI ने इस सीरीज के लिए कप्तानी को लेकर रोहित से लंबी बातचीत की है। हालांकि उन्होंने ये प्रस्ताव स्वीकार किया है या नहीं। इसको लेकर कोई ऑफिशियल सूचना सामने नहीं आई है।
वहीं खास बात यह है कि रोहित शर्मा ने लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल में शिरकत नहीं की है। दरअसल, रोहित ने पिछले एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। उन्हें आखिरी बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया था। ऐसे में ये चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा कि वो रोहित को टीम की कप्तानी देंगे या नहीं।