IND vs AFG: तीसरे टी20 में दिखा 2-2 सुपर ओवर का रोमांच, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को किया क्लीन स्विप

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार यानी 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा, क्योंकि इसमें 2-2 सुपरओवर्स देखने को मिले। इस मुकाबले में पहले 20 ओवर का मैच टाई हो गया, फिर सुपर ओवर भी टाई हो गया और इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में आखिरकार भारतीय टीम ने मैच अपने नाम कर ही लिया।

इस जीत के साथ अब भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। अबतक अफगानिस्तान टीम का भारत के खिलाफ जीतने का सपना-सपना ही रह गया। वहीं सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में खाता तक ना खोल पाने वाले Rohit Sharma ने आखिरकार इस तीसरे मुकाबले में अपनी ताकत दिखाई और टी20 इंटरनेशनल का 5वां शतक ठोक डाला।

Rohit Sharma और Rinku Singh की जोड़ी ने मचाया भौकाल

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के लायक नहीं रही, क्योंकि जहां Yashasvi Jaiswal महज 4 रन पर ही आउट हो गए, तो वहीं Shivam Dube महज 1 रन ही बना सके। वहीं Virat Kohli और Sanju Samson अपना खाता तक नहीं खोल पाए। हालांकि Rohit ने इस दौरान हार नहीं मानी और अपनी ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते गए।

उन्होंने आखिरकार 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121 की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल दी। इतना ही नहीं बल्कि वो पारी के अतं तक नाबाद रहे। वहीं Rinku Singh ने भी दूसरे छोर से उनका भरपूर साथ दिया। रिंकू ने भी महज 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। ऐसे में दोनों की इस विस्फोटक पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए।

टाई हुआ मैच…फिर सुपर ओवर भी टाई, दूसरे सुपर ओवर में मिली जीत

213 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान के लिए काफी बड़ा था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच टाई करवा दिया। इस दौरान Rahmanullah Gurbaz 50(32), Ibrahim Zadran 50(41), Gulbadin 55(23) और Mohammad Nabi 34(16) ने बेहतरीन पारियां खेली। इसके बाद मैच सुपर ओवर में खेला गया, लेकिन यहां भी अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी और सुपर ओवर भी टाई हो गया।

इस पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए, जिसके बाद भारतीय टीम ने भी 16 रन बनाकर सुपर ओवर भी टाई करवा दिया। ऐसे में मैच का फैसला करने के लिए दूसरा सुपर ओवर भी खेला गया। हालांकि इस बार अफगानिस्तान की किस्मत ने साथ नहीं दिया। दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 11 रन बनाए। हालांकि इसके जवाब में अफगान टीम का 1 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए और भारतीय टीम ने इस मैच को जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On