IND vs AFG: रोहित और विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट में शिरकत करेंगे या नहीं? सामने आया बड़ा अपडेट

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs AFG

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा अब समाप्त हो चुका है। हालांकि इसके बाद अब भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत में ही 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 11 जनवरी से होनी है। हालांकि इस सीरीज के पहले से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी फैंस की चिंता बनी हुई है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही दोनों के व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलने पर सस्पेंस बरकरार है।

विश्व कप 2023 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से रोहित और विराट दूर रहे। वहीं इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी दोनों ने टी20 और वनडे सीरीज से दूरी बनाए रखी। ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर दोनों अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में शिरकत करेंगे या नहीं? हालांकि अब इस सवाल से भी पर्दा उठ गया है। दरअसल, विराट और रोहित ने खुद ही इस बात का जवाब दे दिया है।

विश्व कप 2023 के बाद से ही व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर हैं रोहित-विराट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट और रोहित दोनों ने ही वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद से ही व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बना रखी है। दोनों ने ना तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था और ना ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में। दोनों को लगभग एक महीने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही देखा गया था।

ऐसे में अब दोनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेते हैं या नहीं, ये काफी महत्वपूर्ण सवाल है, क्योंकि अगर ये दोनों दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हैं, इसका मतलब है कि दोनों टी20 विश्व में भी खेलते दिखेंगे। ऐसे में अब आखिरकार विराट और रोहित के अफगानिस्तान सीरीज में शिरकत करने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

अफगानिस्तान दौरे पर होगी विराट और रोहित की वापसी!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट और रोहित वापसी कर सकते हैं। दरअसल, ये जानकारी खुद BCCI ने शेयर की है। बीसीसीआई ने कहा है कि दोनों ही खिलाडी़ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सेलेक्शन के लिए तैयार हैं। एक्सप्रेस स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि रोहित और विराट कोहली ने खुद यह अपडेट दिया है।

ऐसे में इस रिपोर्ट के अनुसार ये उम्मीद की जा रही है कि विराट और रोहित का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना लगभग तय है। वहीं फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि अगर ऐसा होता है, तो ये भी जाहिर है कि दोनों खिलाड़ी T20 World Cup 2024 में भी खेलते नजर आ सकते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On