विश्व कप 2023 में हार के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में टक्कर लेने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज गुरुवार यानी 23 नवंबर को विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपने हिस्से में जीत लिखने के इऱादे से मैदान पर उतरेंगी। तो आइए जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड मुकाबले में कौन किसपर भारी पड़ता है –
IND vs AUS 1st T20 Head-To-Head: टी20 में किसका पलड़ा है भारी?
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं कंगारू टीम के हिस्से में 10 मैच आए हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया एक टी20 मुकाबला बेनतीजा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 मैचों में जहां टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंटेज 57.67 का है, तो वहीं कंगारुओं की जीत का प्रतिशत 38.46 है। ऐसे में ये साफ है कि टी20 में भारतीय टीम कंगारूओं पर भारी पड़ती है।
IND vs AUS 1st T20 के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
IND vs AUS 1st T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा