Team India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के पहले मुकाबले में बीते दिन विशाखापट्टनम में कंगारू टीम को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकबाले में वैसे तो Ishan Kishan से लेकर Suryakumar Yadav तक ने दमदार पारियां खेली और साथ हीं Rinku Singh ने आखिरी गेंद पर छक्के के साथ टीम को जीत दिला दी। हालांकि इन सभी के अलावा टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी भले ही ज्यादा चर्चा नहीं हो रही हो, लेकिन भारत की जीत में उसका काफी अहम योगदान था।
Four days on from the ODI World Cup, how was that for some T20 action? #INDvAUS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 24, 2023
Match report 👉 https://t.co/Qabz9J6djA pic.twitter.com/UiduSTE46n
किसको जाता है Team India के जीत का श्रेय?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया की जीत का असली श्रेय रिंकू, ईशान या सूर्या को नहीं बल्कि 4 ओवर में महज 29 रन देने वाले युवा गेंदबाज Mukesh Kumar को जाता है, जिन्हें भले ही कोई सफलता ना मिल पाई हो, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आखिरी ओवर में टिम डेविड और मार्कस स्टॉयनिस जैसे घातक स्ट्राइकर के सामने महज 5 रन दिए।
वैसे ही कंगारू टीम आखिरी ओवर से पहले ही 200 के पार पहुंच गई थी। अगर आखिरी ओवर में कंगारू टीम 15-20 रन और बना देती तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती थी। आखिरकार भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। अगर मुकेश कुमार आखिरी ओवर में रन ना बचाते तो शायद इस मैच का परिणाम कुछ और ही होता।
ईशान, रिंकू और सूर्या कुमार ने की शानदार बल्लेबाजी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने महज 42 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं उनके अलावा ईशान किशन ने 2 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 39 गेंदों पर 58 रन दिए। इसके अलावा मैच के आखिरी में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से फीनिशिंग छक्के के साथ भारतीय टीम को मैच जीता दिया।