IND vs AUS 1st T20 Pitch Report: कंगारुओं से वनडे विश्व कप की हार का बदला टी20 में लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

Ankit Singh
Published On:
IND vs AUS 1st T20 Pitch Report

विश्व कप 2023 में हार के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में टक्कर लेने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज गुरुवार यानी 23 नवंबर को विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपने हिस्से में जीत लिखने के इऱादे से मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज में से किसके लिए फायदेमंद साबित होती है –

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report: बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए परफेक्ट है विशाखापट्टनम की पिच

आपको बता दें कि विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच टी20 मैचों के लिए एक शानदार पिच मानी जाती है, क्योंकि इसपर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही काफी फायदा प्राप्त होता है। बता दें कि यहां तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को ही काफी मदद प्राप्त होती है।

इस पिच पर आखिरी 10 मैचों के आंकड़े देखे जाए तो यहां टी20 मैचों का औसत स्कोर 132 रन रहा है। साथ ही इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि अभी तक चेज करने वाली टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। इस विकेट पर चेज करते हुए जीत का प्रतिशत 67% है।

IND vs AUS 1st T20 के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

IND vs AUS 1st T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड

मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On