भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसके पहले मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कल रविवार यानी 26 नवंबर को तिरुवनंतपूरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
इस मैच में जहां कंगारू टीम अपने जीत की शुरूआत करना चाहेगी, तो वहीं भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद जरुरी है। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाज बाजी मारते हैं –
IND vs AUS 2nd T20 Pitch Report: ग्रीनफील्ड की पिच पर किसे मिलेगा फायदा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। इसका मतलब है कि इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही फायदा प्राप्त होता है। तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी अच्छा स्विंग मिलता है और इस पिच की यही खूबी बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित होता है।
इसके अलावा स्पिन गेंदबाज को भी बीच के ओवर में काफी अच्छी मदद मिलती है, जिसके कारण वो विकेट निकालने में कामयाब होते है। इस मैदान के आंकड़े देखे जाए तो, अबतक यहां पर 3 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक और चेज करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं।
IND vs AUS T20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
IND vs AUS T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा