भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसके पहले मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच आज रविवार यानी 26 नवंबर को तिरुवनंतपूरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
इस मैच में जहां कंगारू टीम अपने जीत की शुरूआत करना चाहेगी, तो वहीं भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद जरुरी है। हालांकि भले ही भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत गया हो, लेकिन ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि भारत को जीत आखिरी गेंद पर मिली थी। ऐसे में अपनी ताकत को और बढ़ाने के लिए कप्तान सूर्या आज अपनी टीम में 2 अहम बदलाव कर सकते हैं।
Washington Sundar और Avesh Khan को मिल सकता है मौका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के मैच में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में उतनी धार नजर नहीं आई थी। ऐसे में आज आवेश खान के रुप में इस कमी को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को बेहतरीन सपोर्ट देते नजर आएंगे।
VVS Laxman संभाल रहे हैं कोच की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि भारतीय टीम के हेड कोच Rahul Dravid का कार्यकाल विश्व कप 2023 के बाद ही समाप्त हो चुका है। ऐसे में अब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कोचिंग का जिम्मा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज VVS Laxman संभाल रहे हैं। ऐसे में आज ये देखना दिलचस्प होगा कि वीवीएस लक्ष्मण किसे भारत की प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं।
Prasidh Krishna का कट सकता है टीम से पत्ता
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई थी, लेकिन वो काफी मंहगे साबित हुए थे। उनके स्पेल में जोश इंगिलश ने खूब चौके-छक्कों की बारिश की थी। ऐसे में आज के मैच में आवेश खान को उनकी जगह ही शामिल किया जा सकता है। मुकेश कुमार का स्पेल पहले मैच में काफी शानदार रहा था, इसलिए उन्हें रिप्लेस करने का सवाल ही खड़ा नहीं होता।
इसके अलावा अर्शदीप सिंह फिलहाल भारतीय टीम में एकमात्र बांय हाथ के गेंदबाज हैं। ऐसे में उनकी जगह भी फिक्स ही है। वहीं रवि विश्नोई भी पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 54 रन खर्च किए थे। ऐसे में उनकी जगह सुंदर आज के मैच में खेल सकते हैं।
IND vs AUS 2nd T20 Playing 11
IND vs AUS T20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
IND vs AUS T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा