रविवार को तिरुवनंतपूरम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में बल्लेबाजों से लेकर गेंदाबजों तक ने कंगारू खिलाड़ियों को अपने सामने टिकने तक नहीं दिया और आखिरकार लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली।
वहीं इस मैच में एक बार फिर युवा ओपनर Yashasvi Jaiswal ने Team India को एक तेजतर्रार शुरूआत दिलाने में मदद की और अर्धशतकीय पारी के साथ जायसवाल ने भारत के लिए पावरप्ले में इतिहास रच दिया है। उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों के पछाड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
A 24-BALL FIFTY FROM JAISWAL 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 26, 2023
Only Rohit Sharma and KL Rahul have hit fifties inside the powerplay for India in men's T20Is! https://t.co/jxK2WgKqJT | #INDvAUS pic.twitter.com/BT5EY5BKgb
Yashasvi Jaiswal ने दिखाया अपना विस्फोटक अंदाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में जायसवाल ने पहले ही ओवर से अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने महज 24 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वहीं इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।
इस दौरान जायसवाल ने सबसे ज्यादा कुटाई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Sean Abott की करी, जब उनके एक ही ओवर में जायसवाल ने 24 रन ठोक डाले। हालांकि अर्धशतक के बाद अगली ही गेंद पर जायसवाल Nathan Ellis की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने एलिस के ओवर में भी लगातार 3 चौके जड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी ने भारतीय टीम को एक शानदार शुरूआत देने में मदद की।
Jaiswal ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए पावरप्ले में इतिहास रच दिया है। दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पावरप्ले में यशस्वी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी। हालांकि वो क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे। उन्होंने उस मैच में महज 8 गेंदों में 21 रन जड़े थे।