IND vs AUS 3rd T20: मैक्सवेल ने फेरा टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी, शतक के साथ कंगारू टीम को दिलाई पहली जीत

Ankit Singh
Published On:
IND vs AUS 3rd T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते दिन मंगलवार यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को इस सीरीज की पहली हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में भारत ने कंगारू टीम के सामने 223 रनों का रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा, लेकिन इसके बावजूद Glenn Maxwell ने शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Ruturaj Gaikwad ने जड़ा टी20 करियर का पहला शतक

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था और इसका पूरा श्रेय Ruturaj Gaikwad को जाता है, जिन्होंने ओपनिंग से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ दिया।

इस दौरान गायकवाड़ ने महज 57 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे। वहीं इसके अलावा Suryakumar Yadav ने 29 गेंदों पर 39 जबकि Tilak Verma ने 24 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

Glenn Maxwell ने शतक के साथ कंगारू टीम को दिलाई जीत

बता दें कि इस मैच की शुरूआत से ही फैंस को पूरा भरोसा था कि भारत की जीत पक्की है, लेकिन जैसे-जैसे कंगारू टीम की बल्लेबाजी होती गई, फैंस की चिंता बढ़ती गई। वहीं इसके अलावा Glenn Maxwell ने गायकवाड़ की मेहनत पर पानी फेर दिया और शतकीय पारी के साथ कंगारू टीम को जीत दिला दी।

इस मुकाबले में मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 104 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ अब कंगारू टीम सीरीज में 2-1 पर पहुंच गई है। ऐसे में अब आने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On