भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले ही शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना रखी है।
ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि जहां आज के मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज हाथ से जाने से बचाने की कोशिश करती नजर आएगी। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाजों को फायदा मिलता है –
IND vs AUS 3rd T20 Pitch Report: गुवाहाटी की पिच किसके लिए होगी फायदेमंद?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में अबतक महज 3 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहला ही मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम को कंगारुओ ने 8 विकेट से मात दी थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला बेनतीजा रहा था और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से मात दी थी।
पिच की बात करें तो यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए परफेक्ट मानी जाती है और यहां हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। बता दें कि यहां ओस फैक्टर की वजह से गेंदबाजोें को काफी मुश्किलें होने वाली है, जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिलेगा। साथ ही यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी और बड़े से बड़ा लक्ष्य सेट करना चाहेंगी, क्योंकि 200 रनों का लक्ष्य यहां आसानी से हासिल कर पाने लायक होता है।
IND vs AUS T20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार
IND vs AUS T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा