भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले ही शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना रखी है।
ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि जहां आज के मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज हाथ से जाने से बचाने की कोशिश करती नजर आएगी। इस बीच इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Australia opt to bowl in the third T20I – they must win today to stay alive in the series!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 28, 2023
🇦🇺 changes: Head, Behrendorff, Hardie and Richardson come in for Short, Abbott, Smith and Zampa
🇮🇳 changes: Avesh comes in for Mukesh#INDvAUS LIVE ⏩ https://t.co/9KzwAYcwhb pic.twitter.com/Jbx0ZPJDbK
गुवाहाटी की पिच पर होगी रनों की बरसात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए परफेक्ट मानी जाती है और यहां हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। बता दें कि यहां ओस फैक्टर की वजह से गेंदबाजोें को काफी मुश्किलें होने वाली है, जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिलेगा।
यहां अबतक महज 3 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहला ही मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम को कंगारुओ ने 8 विकेट से मात दी थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला बेनतीजा रहा था और तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से मात दी थी।
ओस बनेगी मुसीबत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 28 नवंबर को गुवाहाटी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने की संभवना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गुवाहाटी का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। वहीं ओस के कारण इस पिच पर दूसरी पारी में गेंदबाजी कर पाना बेहद ही मुश्किल होने वाला है।
IND vs AUS 3rd T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान/अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs AUS 3rd T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
स्टीव स्मिथ, मैट शार्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेट कीपर), सीन एबॉट, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर सांघा।