शुक्रवार को रायपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचोें की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की और इसके साथ ही अब इस सीरीज पर 3-1 से भारतीय टीम का कब्जा हो गया है। इस मैच में Ruturaj Gaikwad ने 28 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
दरअसल, वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले से पहले गायकवाड़ को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए महज 7 रनों की ही दरकार थी, जो उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया है। वहीं ऐसा करते हुए उन्होंने KL Rahul के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है और टी20 में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने के मामले में नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
Ruturaj Gaikwad becomes the fastest Indian to complete 4000 runs in T20👏#INDvAUS | 4th T20I | #TeamIndia pic.twitter.com/VkBrKZ0iy6
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 1, 2023
Ruturaj Gaikwad बनें टी20 में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि गायकवाड़ ने ये उपलब्धि अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 116वें मुकाबले में हासिल की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज KL Rahul के नाम दर्ज था, जिन्होंने इस उपलब्धि को पाने के लिए 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। ऐसे में अब वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर Virat Kohli का नाम काबिज है, जिन्होंने 138 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4000 रन पूरे किए थे।
ऐसा करने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बनें Ruturaj Gaikwad
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गायकवाड़ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले नंबर 1 बल्लेबाज तो बन ही गए हैं। साथ ही वो ऐसा करने वाले दुनिया के चौथेे खिलाड़ी बन गए हैं। गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनके साथ न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज Devon Conway का नाम भी काबिज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने के लिए 116 टी20 मैचों का सहारा लिया।
इसके अलावा इस लिस्ट में टॉप नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज Chris Gayle का नाम आता है, जिन्होंने महज 107 मैचों में ये उपलब्धि हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श, जिन्होंने 113 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे। साथ ही तीसरे नंबर पर Babar Azam का नाम आता है, जिन्होंने 115 टी20 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे।