भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कल शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को रायपुर के Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद जरुरी है, क्योंकि फिलहाल ये सीरीज 2-1 से भारत के पक्ष में है। ऐसे में अगर कल का मुकाबला भारतीय टीम जीत जाती है, तो सीरीज पर उनका कब्जा हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम के लिए ये करो या मरो मुकाबला होगा, क्योंकि इस मैच में हार के साथ वो सीरीज से हाथ धो बैठेंगे। ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही कंगारू टीम के 6 महत्वपूर्ण खिलाड़ी स्वदेश वापस लौट गए हैं। ऐसे में क्या नई ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज का सामना कर पाएगी। ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
Glenn Maxwell समेत कंगारू टीम के 6 खिलाड़ी लौटे स्वदेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में बदलाव की जानकारी सामने आ गई थी। वहीं इसके बाद तीसरे मुकाबले में Steve Smith और Adam Zampa नजर नहीं आए, क्योंकि इससे पहले ही वो स्वदेश वापस लौट चुके थे।
वहीं इसके बाद जानकारी यह भी मिली थी कि तीसरे टी20 के बाद टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी भी स्वदेश वापस लौट जाएंगे, जिसमें मार्कस स्टॉयनिस, सीन एबट, ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल था। वहीं अब मैक्सवेल ने भी अपने पोस्ट के साथ ये साफ कर दिया है कि वो भी अब स्वदेश लौट रहे हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि टीम से स्टार खिलाड़ियों के बिना क्या कंगारू टीम भारत का सामना कर पाएगी?
Team India में हो सकता है 1 बदलाव
बता दें कि जहां कंगारू टीम के लगभग सभी खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं, तो वहीं भारतीय टीम लगभग सेम प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि इस दौरान टीम में 1 बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, Prasidh Krishna को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी लय में है, लेकिन गेंदबाजी में कृष्णा फिलहाल एक कमजोर कड़ी बने हुए हैं। दरअसल, कृष्णा ने आखिरी मैच में 4 ओवर में 68 रन लुटाए थे और यही कारण था कि भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मुकाबले के लिए टीम में Prasidh Krishna की जगह Washington Sundar को जगह दी जा सकती है।
IND vs AUS 4th T20 Playing 11
IND vs AUS T20 के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड
रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई।
IND vs AUS T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैक्डरमेट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, केन रिचर्डसन, जेसन बेहेरेनडार्फ, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस।