IND vs AUS 4th T20: रिंकू और जितेश ने पहले की प्लानिंग, फिर की कंगारू गेंदबाजों की धुलाई, मैच के बाद स्टार खिलाड़ी ने खोला राज

Ankit Singh
Published On:
IND vs AUS 4th T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी भी जारी है, जिसमें भारतीय टीम ने 3-1 से अपना कब्जा कर लिया है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अब 3 दिसंबर को खेला जाना है। इस सीरीज पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस मैच में ब्लू टीम की जीत के लिए 2 बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम रही और वो हैं – Rinku Singh और Jitesh Sharma।

मैच के दौरान Yashasvi Jaiswal और Ruturaj Gaikwad ने शुरूआत तो काफी अच्छी दी थी, लेकिन अय्यर और कप्तान सूर्या सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऐसे में रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा ने ही आखिरी में कंगारू गेंदबाजों की धुनाई की और टीम को जीत के लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। हालांकि क्या आप जानते हैं कि रिंकू और जितेश ने ये सब प्लानिंग के तहत किया था। आइए जानते हैं पूरा मामला –

VVS Laxman ने बनाई थी रणनीति

बता दें कि इस मैच में जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए Jitesh Sharma ने बताया कि, ‘अवसर पाने के लिए बहुत उत्साहित था। भारतीय टीम के लिए खेलना और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अतिरिक्त दबाव और उत्साह लाजमी है। मैं यहां प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्सुक था।’ ऐसे में मौका मिलते ही जितेश पूरे जोश के साथ मैदान पर जाने के लिए तैयार थे और तभी वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें एक खास रणनीति बताई।

जितेश ने आगे कहा कि, “जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरा तो रिंकू से ज्यादा बातचीत नहीं हुई। वीवीएस सर ने मुझसे कहा था कि आपका जो खेल है आप वहीं मैदान में जाकर खेलें। आप टीम के लिए शिरकत कर रहे हैं तो मैच की स्थिति पर भी नजर रखें।” इसके आगे विकेटकीपर और बल्लेबाज जितेश ने बताया कि, “मैदान में जब मेरी रिंकू से बात हुई तब मैंने उनको बताया कि मैं ऑफ स्पिनर पर आक्रमण करूंगा जबकि वह लेग स्पिनर या बाएं हाथ के स्पिनर पर आक्रमण करेंगे।”

भारतीय टीम ने किया सीरीज पर कब्जा

बता दें कि रिंकू और जितेश ने वीवीएस की बताई इसी रणनीति का पालन किया और भारतीय टीम को 20 ओवर में 174 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इस दौरान भारतीय टीम की पारी के आखिर में Rinku Singh ने महज 29 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 46 रन जोड़े और Jitesh Sharma ने महज 19 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्को के साथ 35 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया। इसके जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में महज 154 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई और साथ ही 3-1 से सीरीज भी गंवा दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On