IND vs AUS 4th T20 Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 के दौरान कैसा रहेगा रायपुर का मौसम, जानें वेदर रिपोर्ट

Pranjal Srivastava
Updated On:
IND vs AUS 4th T20 Weather Report

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कल शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को रायपुर के Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद जरुरी है, क्योंकि फिलहाल ये सीरीज 2-1 से भारत के पक्ष में है। ऐसे में अगर कल का मुकाबला भारतीय टीम जीत जाती है, तो सीरीज पर उनका कब्जा हो सकता है।

वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम के लिए ये करो या मरो मुकाबला होगा, क्योंकि इस मैच में हार के साथ वो सीरीज से हाथ धो बैठेंगे। ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। बता दें कि रायपुर के इस स्टेडियम में अबतक महज 1 वनडे मैच खेला गया है। ऐसे में ये मुकाबला यहां खेला जाने वाला पहला मुकाबला होने वाला है। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि रायपुर का कल का मौसम कैसा रहने वाला है।

IND vs AUS 4th T20 Weather Report: रायपुर में शुक्रवार को हो सकती है बारिश!

आपको बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को रायपुर में मैच से पहले बारिश हो सकती है। हालांकि मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को रायपुर में धुंधली शाम देखने को मिल सकती है। साथ ही यहां का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

IND vs AUS T20 के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड

रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई।

IND vs AUS T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड

मैथ्यू वेड (कप्तान), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैक्डरमेट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, केन रिचर्डसन, जेसन बेहेरेनडार्फ, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On