IND vs AUS 5th T20: टीम इंडिया ने कंगारुओं का काटा पत्ता, 4-0 से हराकर भेजा घर वापस

Ankit Singh
Published On:
IND vs AUS 5th T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 5 टी20 मैचों की सीरीज में Team India की विजय हुई है और आखिरकार बीते दिन रविवार को सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी ब्लू टीम ने कंगारुओं को 6 रन से मात देकर घर वापस भेज दिया है।

इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो कुछ ज्यादा खास रही नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद ब्लू टीम के गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और आखिरकार आसान लक्ष्य के बावजूद टीम इंडिया ने इस सीरीज मेें चौथा मैच भी अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

Team India ने कंगारूओं को दिया था 161 रनों का लक्ष्य

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसके तहत ब्लू टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस दौरान Shreyas Iyer इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 37 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा Axar Patel 31(21), Yashasvi Jaiswal 21(15) और Jitesh Sharma 24(16) ने टीम के लिए अहम रनों का योगदान दिया। ऐसे में जैसे-तैसे टीम इंडिया 20 ओवर में 160 रनों के स्कोर तक पहुंच पाने में कामयाब रही।

6 रनों से हारी ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि 161 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को शुरुआती झटका महज 4 रनों पर ही लग गया। वहीं दूसरी तरफ से Travis Head ने अपना आक्रमण जारी रखा। उन्होंने 18 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

वहीं इसके बाद Ben McDermott ने 36 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान Matthew Wade ने भी 15 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया। हालांकि अपनी टीम को जीत ना दिला सके और आखिरकार कंगारू टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी।

Mukesh Kumar ने की शानदार गेंदबाजी

इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज Mukesh Kumar ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने स्पेल के दौरान 4 ओवर में 32 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की। इसके अलावा Ravi Bishnoi और Arshdeep Singh को 2-2 सफलता हाथ लगी। वहीं Axar Patel ने भी 1 विकेट हासिल किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On