IND vs AUS T20 Head-To-Head: टी20 में भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें पूरे आंकड़ें

Ankit Singh
Published On:
IND vs AUS T20 Head-To-Head

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले ही शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना रखी है।

ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि जहां आज के मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम इस मैच को जीतकर सीरीज हाथ से जाने से बचाने की कोशिश करती नजर आएगी। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि टी20 हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी है –

IND vs AUS T20 Head-To-Head: टी20 में कंगारूओं पर भारी पड़ती है टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 17 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं कंगारू टीम के हिस्से में 10 मैच आए हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया एक टी20 मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस आंकड़ें को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि भारतीय टीम टी20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहती है।

IND vs AUS T20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग स्कवॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

IND vs AUS T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग स्कवॉड

मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On