T20 World Cup 2024 के 51वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना होना है। ये मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों ने सुपर-8 स्टेज में अबतक 2-2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम को दोनों ही मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज अगर भारत ये मुकबला जीतता है, तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा। हालांकि आज अगर ऑस्ट्रेलिया हारी तो उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं दोनों टीमों के टी20 इंटरनेशन में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड –
IND vs AUS T20I Head to Head
आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना अबतक कुल 31 बार हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा मजबूत रहा है। दरअसल, भारत ने कंगारूओं को टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 19 बार मात दी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ महज 11 मैच जीत सकी है। इसी के साथ 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।