IND vs BAN Weather Report: क्या एंटीगुआ का मौसम बनेगा टीम इंडिया की जीत की राह का रोड़ा? जानें वेदर रिपोर्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs BAN Weather Report

आज 22 जून यानी शनिवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच हुए भिड़ंत में बारिश ने खलल डाली थी, जिससे मैच पूरा ना हो सका था।

ऐसे में अब भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले को लेकर भी फैंस के मन में ये चिंता है कि कहीं इस मुकाबले में भी बारिश खलल ना डाले। मौसम विभाग ने भी मैच के दौरान हल्की फुल्की बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में आइए जानते हैं पूरा वेदर रिपोर्ट –

IND vs BAN Weather Report

दरअसल, मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार एंटीगुआ में 23 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यहां हल्की फुल्की ही बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 22 जून को पूरे दिन धूप निकलने की संभावना है। ऐसे में ये उम्मीद है कि इस मुकाबले में फैंस को पूरा 40 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On