IND vs CAN Pitch Report: सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानें पिच का मिजाज

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs CAN Pitch Report

T20 World Cup 2024 का 33वें मुकाबले में आज 15 जून यानी शनिवार को भारत और कनाडा के बीच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत के लिए ये ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला है।

अबतक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम तीन मुकाबले जीतकर अजेय रही है। ऐसे में अब कोशिश यही होगी कि ये मुकाबला भी भारतीय टीम अपने ही हक में रखे। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –

IND vs CAN Pitch Report

बता दें कि फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को शुरुआत में परिस्थितियों से फायदा मिलने की उम्मीद रहती है। पावरप्ले के ओवरों में बल्लेबाज जमकर रन बटोर सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंदबाजों का जादू भी इस पिच पर देखने को मिल सकता है। बाद में पिच धीमी हो जाती है, जिसका तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।

दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

कनाडा: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), डिलन हेइलिगर, साद बिन जफर (कप्तान), जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी, रेयान पठान, रविंदरपाल सिंह।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On