IND vs ENG: रांची में इंग्लैंड को मात देने के बाद कप्तान रोहित ने इशारों-इशारों में ईशान और हार्दिक पर कसा तंज

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेला जा रहा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने इस जीत के साथ जीत की हैट्रिक लगा दी है। वहीं यह टीम इंडिया की लगातार घरेलू सरजमीं पर 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है।

ऐसे में इस बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं और सिर्फ आईपीएल के लिए बैठे रहते हैं। भले ही रोहित ने साफ-साफ नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सीधा ईशान और पांड्या ही थे।

जीत के बाद क्या बोले कप्तान Rohit Sharma?

बता दें कि रांची टेस्ट में इंग्लिश टीम के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद Rohit Sharma ने इशारों ही इशारों में टीम के कुछ खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सीरीज पर कब्जा करने के बाद रोहित ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। इसको खेलने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए। आसानी से पता चल जाता है कि किसमें भूख है और कौन नहीं खेलना चाहता। टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है।”

कप्तान के इस बयान से साफ जाहिर है कि उन्होंने भले नाम ना लिया हो, लेकिन उनका इशारा भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और ईशान किशन से ही है। अपने इस बयान से साफतौर पर रोहित शर्मा ने उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा जो इस फॉर्मेट से दूरी बनाते हैं।

Hardik के बाद अब Ishan ने भी बनाई टेस्ट क्रिकेट से दूरी!

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2018 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में शिरकत नहीं की है। वहीं फिलहाल वो चोटिल चल रहे हैं। अब ईशान भी हार्दिक की राह पर ही चलते नजर आ रहे हैं। पहल तो ईशान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया।

इसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट द्वारा दिया गया रणजी खेलने का सुझाव भी नहीं अपनाया और अब वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी दूर हैं। हालांकि हार्दिक और ईशान दोनों को ही हाल ही में IPL 2024 के लिए तैयारी करते देखा गया था। ऐसे में दोनों पर ये आरोप लग रहा है कि दोनों जानबूझकर टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On